अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक भर्ती का परिणाम जारी, 21 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक भर्ती का परिणाम जारी, 21 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक और तकनीकी संवर्ग की विभिन्न विभागों में भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद ही अंतिम चयन सूची जारी होगी।

पिछले वर्ष 20 नवंबर से 14 दिसंबर तक हुई इस परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी गई थी। आयोग ने बताया कि 45 अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके चलते इनमें से 21 अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल रोका गया है।

इसके अलावा आयोग ने परिवहन आरक्षी भर्ती का भी परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम चयन परिणाम दस्तावेज सत्यापन के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share