कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2025: लिखित परीक्षा परिणाम जारी, चयनित अभ्यर्थियों को ये निर्देश

देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कनिष्ठ सहायक और अन्य पदों के लिए 19 जनवरी 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 80% अंकों के साथ राहुल जोशी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कटऑफ सूची में चयनित अभ्यर्थियों को अब कंप्यूटर टंकण परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टंकण परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
इसे भी पढ़ें – समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का परिणाम जारी
परीक्षार्थी अपने परिणाम और आगामी परीक्षा की जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
पूरी PDF के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें –