योग्यता नियम अपडेट के बाद UKSSSC ने LT भर्ती विंडो दोबारा खोली, अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर तक मौका

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने एलटी स्पेशल एजुकेशन शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन विंडो दोबारा खोल दी है। राज्य सरकार द्वारा योग्यता नियमों में संशोधन कर पुनर्वास परिषद (RCI) के DEd स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा को पात्रता में शामिल किए जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया। अब अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक नए आवेदन कर सकते हैं या पुराने में संशोधन कर सकते हैं।
इससे पहले UKSSSC ने 128 पदों के लिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आवेदन और 10 से 12 अक्टूबर तक संशोधन विंडो जारी की थी। शुरू में केवल DLEd धारक ही पात्र थे, लेकिन बाद में सरकार ने RCI डिप्लोमा को भी मान्यता दे दी। इसी आधार पर आयोग ने नए आवेदन और संशोधन की अनुमति दी है। जो अभ्यर्थी संशोधन करेंगे, उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
इसके अलावा विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी के 57 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों में विधि सहायक, अनुसंधान अधिकारी, एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑफिसर, कैमरामैन, फोटोग्राफर, कार्टोग्राफर, सर्वेयर, इंस्ट्रक्टर, आर्टिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर सहित अन्य पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है, जबकि संशोधन विंडो 3 से 5 जनवरी तक खुली रहेगी। लिखित परीक्षा 9 मार्च से प्रस्तावित है।




