आज VPO और VPDO यूकेएसएसएससी पेपर लीक का दावा, सोशल मीडिया पोस्ट डालने पर एसओजी ले गई बॉबी पंवार को

देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक होने की चर्चाओं ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। रविवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सुबह 11:35 बजे अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालकर पेपर आउट होने का दावा किया और कथित पेपर भी साझा किया। पोस्ट वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए।
हरिद्वार में एक कार्यक्रम में पहुंचे बॉबी पंवार को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में ले लिया और रानीपुर क्षेत्र स्थित एसओजी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान बॉबी पंवार के समर्थक भी एसओजी दफ्तर पहुंच गए और पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई।
इसे भी पढ़ें – रामनगर में नाबालिग फंसाने के आरोप पर भारी आक्रोश, लव जिहाद का पुतला दहन
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि बॉबी पंवार से जांच में सहयोग मांगा गया था, उन्होंने सहयोग दिया है। फिलहाल इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पूछताछ के बाद बॉबी पंवार अपने समर्थकों के साथ देहरादून रवाना हो गए।
वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने भी आज इस मुद्दे को उठाया और सरकार और अधिकारीयों से इस पेपर लीक के जवाब देने की मांग की। उन्होने कहा कि एक तरफ पूरे उत्तराखंड में आपदा का समय है लेकिन उसके बावजूद एग्जाम को पोस्टपोन नहीं किया गया, क्या पेपर लीक करवाना ही इसकी एक बड़ी वजह थी?
साथ ही उन्होने एलान किया कि कल 22 सितम्बर उत्तराखंड के युवा परेडग्राउण्ड में जमा होंगे और वह से सचिवालय कुछ किया जायेगा और सरकार के सवालो के जबाब मांगे जायेंगे।