UKSSSC पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का परिणाम जारी, दस्तावेज़ सत्यापन की तारीख घोषित

UKSSSC पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का परिणाम जारी, दस्तावेज़ सत्यापन की तारीख घोषित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह भर्ती जिला पुलिस (पुरुष), पीएसी और आईआरबी की कुल 2000 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी। आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर के आधार पर जारी की है।

इस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग के अनुसार, मेरिट सूची का निर्धारण लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण के संयुक्त अंकों के आधार पर किया गया है। परिणाम के साथ संशोधित उत्तर कुंजी भी सार्वजनिक की गई है।

मेरिट सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण, यानी दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू होगी। अंतिम नियुक्ति दस्तावेज़ों के सफल सत्यापन के बाद ही की जाएगी।

दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, उत्तराखंड स्थायी निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों की मूल प्रतियां तथा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में IBPS Scale-III परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा गया, करीब 12 परीक्षाओं से कनेक्शन का शक

आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे दस्तावेज़ सत्यापन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि के कारण चयन प्रक्रिया प्रभावित न हो।

Saurabh Negi

Share