कार्यकाल खत्म होने के अगले दिन पहुंचे UKSSSC अध्यक्ष
राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.जगमोहन सिंह राणा कार्यकाल खत्म होने के अगले दिन भी सरकारी गाड़ी से दफ्तर पहुंचने का मामला सोशल मीडिया पर गरमा गया है। अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं शासन बताएगा। उधर, कांग्रेस ने उनके कार्यालय पहुंचने पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ.राकेश कुमार के इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठतम सदस्य डॉ.जेएस राणा को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। 26 अक्तूबर को उनका छह वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। अभी तक शासन ने दूसरे सदस्य को बतौर कार्यवाहक कुर्सी देने का आदेश जारी नहीं किया है। इस बीच कार्यकाल पूरा होने के बावजूद डॉ.जेएस राणा के शुक्रवार को आयोग के हरिद्वार स्थित कार्यालय पहुंचने पर विवाद पैदा हो गया।
वायरल वीडियो के मुताबिक, जब उनसे आयोग कार्यालय आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब शासन देगा। जब उनसे पूछा गया कि वह रिटायर हो चुके हैं तो भी उन्होंने शासन से ही पूछने की बात कही और कार का शीशा ऊपर कर लिया। बाद में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रोजाना की तरह डॉ. राणा ने अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर कामकाज किया है जो कि नियमानुसार गलत है। इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया में दिनभर सवाल उठते रहे।