उत्तराखंड में पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए UKSSSC जल्द जारी करेगा दूसरी मेरिट लिस्ट

उत्तराखंड में पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए UKSSSC जल्द जारी करेगा दूसरी मेरिट लिस्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट और संबंधित पदों की भर्ती के लिए जल्द ही दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। आयोग द्वारा टाइपिंग और शॉर्टहैंड परीक्षण कराए जाने के बावजूद कुल 293 विज्ञापित पदों के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं।

यह भर्ती 17 सितंबर पिछले वर्ष अधिसूचित हुई थी। इसके तहत 8 दिसंबर 2024 को लिखित परीक्षा कराई गई। लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर 31 जनवरी को उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई, जिन्हें टाइपिंग और शॉर्टहैंड परीक्षण के लिए बुलाया गया। ये कौशल परीक्षण 16 जून से 10 जुलाई तक देहरादून और नैनीताल में संपन्न हुए।

UKSSSC सचिव डॉ. शिव कुमार बर्नवाल द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया कि विज्ञापित पदों की तुलना में पूरी तरह योग्य अभ्यर्थियों की संख्या पर्याप्त नहीं है। इसी कारण आयोग अब लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर अस्थायी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दोबारा टाइपिंग और शॉर्टहैंड परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में बेरोज़गार नर्सों पर हमले के विरोध में मार्च कर रहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें और नियमित रूप से UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।

Saurabh Negi

Share