कपरोली स्कूल के बच्चों को सोच आर्गनाइजेशन की अनोखी पहल
सोच आर्गनाइजेशन ने हाल ही में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर स्थित कपरोली स्कूल में एक अनूठी पहल की। कुछ हफ्ते पहले, कपरोली स्कूल के एक शिक्षक ने सोच आर्गनाइजेशन से संपर्क किया और बताया कि स्कूल के कुछ बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और उनके स्कूल बैग फट चुके हैं। इस पर सोच आर्गनाइजेशन ने तुरंत सहयोग का निर्णय लिया, लेकिन इसे साधारण तरीके से करने के बजाय, एक विशेष प्रतियोगिता के रूप में अंजाम दिया।
सोच आर्गनाइजेशन ने यह महसूस किया कि बच्चों को सिर्फ़ स्कूल बैग देने से उनकी ज़रूरत तो पूरी हो जाती, लेकिन उनके आत्मविश्वास और स्वाभिमान पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए उन्होंने बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें सभी 25-26 बच्चों को भाग लेना अनिवार्य था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को ट्रॉफी और स्कूल बैग इनाम स्वरूप दिए गए, जबकि बाक़ी बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्कूल बैग इनाम में दिए गए।
यह पहल सिर्फ़ बच्चों को स्कूल बैग देने तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्हें जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए आत्मविश्वास और जीतने की भावना भी सिखाई। सोच आर्गनाइजेशन का यह प्रयास सराहनीय है, और उन्होंने बच्चों के भीतर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार किया।
इसे भी पढ़ें – भारत ने लॉन्च किया अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI-1’
गौरव न्यूज़ सोच आर्गनाइजेशन के इस प्रयास की सराहना करता है और उन्हें बधाई देता है। यह पहल वास्तव में बच्चों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने वाली साबित होगी। सोच आर्गनाइजेशन के सभी सदस्यों, सहयोगकर्ताओं, और दानकर्ताओं का भी विशेष धन्यवाद, जिन्होंने इस नेक कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।