उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने देहरादून में सरकारी दफ्तरों में चलाया प्रवेश प्रचार अभियान, 10 अगस्त अंतिम तिथि

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने देहरादून में सरकारी दफ्तरों में चलाया प्रवेश प्रचार अभियान, 10 अगस्त अंतिम तिथि

देहरादून – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) जुलाई 2025 ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रवेश को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रबंध अध्ययन और वाणिज्य विद्याशाखा की टीम ने देहरादून जिले के प्रमुख सरकारी व अर्द्धसरकारी संस्थानों का दौरा कर डिस्टेंस लर्निंग के लाभों की जानकारी दी।  प्रचार अभियान के तहत फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), सीआरपीएफ कार्यालय, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) और यूकोस्ट (UCOST) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा किया गया। टीम ने वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों, शुल्क विवरण और शिक्षा के बाद संभावित लाभ—जैसे नौकरी में प्रमोशन और नई नौकरी के अवसर—के बारे में विस्तार से बताया।

टीम ने बताया कि नौकरी के साथ शिक्षा पूरी करने की सुविधा आज की आवश्यकता है, और यूओयू की डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली इसे संभव बनाती है। प्रतिनिधियों ने यह भी समझाया कि किस तरह कोई भी व्यक्ति घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है, वह भी अपने रोजगार में बाधा डाले बिना।यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने इस दौरान यह भी बताया कि डिस्टेंस लर्निंग के ज़रिए नौकरी के साथ शिक्षा प्राप्त करना अब पहले से कहीं अधिक सरल हो गया है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पंचायत चुनाव : उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण सूची जारी, यहाँ देखें

इस संवाद के दौरान संस्थानों के कई कर्मचारियों ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के प्रति रुचि दिखाई और जल्द ही आवेदन की संभावनाएं जताईं। कोई भी व्यक्ति यदि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहता है, तो अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

Saurabh Negi

Share