उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुल्लावाला भूमि का किया निरीक्षण, जल्द होगा शिलान्यास

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुल्लावाला भूमि का किया निरीक्षण, जल्द होगा शिलान्यास

देहरादून – आज  उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के माननीय कुलपति ने डोईवाला, बुल्लावाला स्थित आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। उनके साथ मंडी परिषद की तकनीकी टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने तकनीकी टीम को निर्देश दिए कि भविष्य में नदी द्वारा भूमि कटाव रोकने के लिए तटीकरण कार्य किया जाना आवश्यक है।

कुलपति ने जानकारी दी कि संभवतः अक्टूबर माह तक उक्त भूमि पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इसके बाद परिसर कार्यालय का निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। वर्तमान में चल रहे बी.एससी. वानिकी पाठ्यक्रम के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नई दिशा और पहचान दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में एमडीडीए ने की कार्रवाई, 10 से ज्यादा अवैध इमारतें सील

उन्होंने छात्रों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में प्रभारी निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र रमोला, सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविंद सिंह रावत, अरविंद कोटियाल, डॉ. नरेंद्र जगुड़ी, डॉ. भावना डोभाल, अजय कुमार सिंह, सी.बी. पोखरियाल, राहुल देव, चेत बहादुर थापा और अभिषेक सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share