न्यू ईयर वीक में यूपी में शराब की दुकानों के समय में बदलाव, रात 11 बजे तक खुलेंगी
उत्तर प्रदेश में न्यू ईयर वीक के दौरान शराब की दुकानों के समय में बदलाव किया गया है। 24 से 31 दिसंबर तक शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आबकारी आयुक्त ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
इस बदलाव से शराब के शौकीनों को राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे सामान्य दिनों की तुलना में एक घंटे अधिक समय तक खरीदारी कर सकेंगे।