पंचायती राज मंत्री ओ पी राजभर ने हनुमान जी को बताया राजभर जाति का

पंचायती राज मंत्री ओ पी राजभर ने हनुमान जी को बताया राजभर जाति का

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को हनुमान जी को राजभर जाति से जोड़ते हुए बयान दिया, जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि जब अहिरावण राम और लक्ष्मण को पातालपुरी ले गया था, तब उन्हें बचाने का साहस किसी ने नहीं किया। केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी ने उन्हें पातालपुरी से बाहर निकाला।

यह बयान उन्होंने वासुदेवा गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के भूमि पूजन के दौरान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह बयान सुनकर कई लोग आलोचना करेंगे, लेकिन ग्रामीण बुजुर्ग आज भी बच्चों को ‘भर बंदर’ कहकर पुकारते हैं, जो हनुमान जी के बंदर रूप की ओर इशारा करता है।

मंत्री ने यह भी कहा कि पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए पात्रता के अनुसार आवेदन ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर किए जा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर और सुग्रीव राजभर जैसे स्थानीय नेता भी मौजूद थे।

admin

Share