अब रविवार को भी खुलेंगे यूपीसीएल के बिलिंग काउंटर, उपभोक्ताओं से तेजी से बिल जमा करने की अपील

अब रविवार को भी खुलेंगे यूपीसीएल के बिलिंग काउंटर, उपभोक्ताओं से तेजी से बिल जमा करने की अपील

देहरादून। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर है। अब प्रदेशभर में यूपीसीएल के सभी बिजलीघरों के बिलिंग काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे। यूपीसीएल प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्व वसूली को गति देने के उद्देश्य से अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अब सप्ताह के सातों दिन उपभोक्ता अपने बिजली बिल जमा कर सकेंगे।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि इस महीने में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर अपडेट ले रहे हैं।

इसके साथ ही सरकारी विभागों के बकाया बिजली बिल को लेकर भी विशेष अभियान चल रहा है। अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त कर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। यूपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा कर दें।

यूपीसीएल ने स्पष्ट कर दिया है कि बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनका कनेक्शन भी काटा जा सकता है।

Saurabh Negi

Share