चारधाम यात्रा के लिए यूपीसीएल ने कंट्रोल रूम किया सक्रिय, विद्युत आपूर्ति निगरानी के लिए SPOC नियुक्त

देहरादून, 1 मई – चारधाम यात्रा 2025 के दौरान बिजली आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने मुख्यालय स्तर पर ‘चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम’ की स्थापना की है। इसका उद्घाटन बुधवार को प्रबंध निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
यात्रा मार्गों पर बिजली आपूर्ति की नियमित निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष 24×7 क्रियाशील रहेगा। आकस्मिक स्थिति या विद्युत व्यवधान की सूचना के लिए अधिकारी हेल्पलाइन नंबर 7579179109 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यालय स्तर पर मयूर देव सिंह, अधिशासी अभियंता को यात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी सूचनाओं की निगरानी और रिपोर्टिंग हेतु Single Point of Contact (SPOC) नियुक्त किया गया है। वे क्षेत्रीय अधिकारियों से समन्वय कर दैनिक रिपोर्ट तैयार कर पंकज शर्मा, स्टाफ ऑफिसर स्तर-1, प्रबंध निदेशक को ईमेल ([email protected]) के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। यूपीसीएल ने यह पहल यात्रा के दौरान निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को मजबूत करने के तहत की है।