जुलाई में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, यूपीसीएल ने बिलों में दी है छूट

जुलाई में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, यूपीसीएल ने बिलों में दी है छूट

देहरादून, 5 जुलाई – उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने जुलाई माह के बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को बड़ी छूट देने की घोषणा की है। यह छूट एफपीपीसीए मद (Fuel and Power Purchase Cost Adjustment) के तहत दी जा रही है, जो कि बिजली की वास्तविक खरीद लागत और नियामक आयोग द्वारा अनुमोदित दरों के अंतर के आधार पर तय की जाती है।

बिजली नियामक आयोग की मंजूरी के बाद यूपीसीएल ने मई 2025 की बिजली खरीद दर को आधार मानते हुए जुलाई 2025 में उपभोक्ताओं को उनके उपभोग पर प्रति यूनिट के हिसाब से बड़ी छूट दी है। आयोग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उपभोक्ताओं को ₹0.81 प्रति यूनिट की दर से कुल ₹112 करोड़ की छूट दी जाएगी। इसके अलावा पूर्व में लंबित ₹100 करोड़ (₹0.89 प्रति यूनिट) की अतिरिक्त राहत भी इसी माह के बिलों में शामिल की गई है। यानी जुलाई के बिजली बिलों में कुल ₹212 करोड़ की राहत उपभोक्ताओं को मिल रही है।

उपभोक्ताओं को दी जा रही प्रति यूनिट छूट इस प्रकार है:

उपभोक्ता श्रेणीप्रति यूनिट छूट
घरेलू24 पैसे से 65 पैसे
अश्रय गृह94 पैसे
सरकारी शिक्षण संस्थान88 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल29 पैसे
कृषि पंपसेट40 पैसे एवं 46 पैसे
सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान81 पैसे
गैर सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान88 पैसे
होटल86 पैसे
मिक्स्ड लोड81 पैसे
औद्योगिक81 पैसे
अस्थायी विद्युत आपूर्ति (निर्माण कार्य हेतु)₹1 प्रति यूनिट

यूपीसीएल की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह छूट सिर्फ जुलाई 2025 के बिलों पर लागू होगी। इससे लाखों घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

 

Saurabh Negi

Share