मई 2025 में यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में ₹101 करोड़ की छूट दी

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने मई 2025 के बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को ₹101 करोड़ की बड़ी राहत दी है। यह छूट फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट (एफपीपीसीए) मद के अंतर्गत दी जा रही है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार, यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित लागत से कम रहती है, तो यह लाभ उपभोक्ताओं को बिलों में लौटाया जाता है। मार्च 2025 में बिजली खरीद लागत में उल्लेखनीय बचत हुई, जिसके चलते मई 2025 के बिलों में ₹0.89 प्रति यूनिट की औसत छूट दी जा रही है।
घरेलू उपभोक्ताओं को 26 से 71 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी गई है। वहीं, अघरेलू श्रेणी को 103 पैसे और गवर्नमेंट यूटिलिटीज को 97 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिली है। औद्योगिक श्रेणियों (एलटी और एचटी) को भी 95 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी गई है। इसके अतिरिक्त, ईवी चार्जिंग स्टेशनों, रेलवे ट्रैक्शन और अन्य उपभोक्ताओं को भी समान दर पर लाभ मिला है।
इससे पहले भी जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक विभिन्न महीनों में उपभोक्ताओं को ₹0.23 से ₹1.19 प्रति यूनिट तक की राहत मिलती रही है।