प्रदेशभर में यूपीसीएल द्वारा आज आयोजित किए जा रहे हैं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

प्रदेशभर में यूपीसीएल द्वारा आज आयोजित किए जा रहे हैं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

देहरादून – उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) आज, 25 मार्च 2025 को प्रदेशभर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन कर रहा है। इन शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यूपीसीएल प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार, प्रदेश के कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें—

  • देहरादून में आराघर बिजलीघर (वेलमेड अस्पताल), मोहनपुर बिजलीघर (ग्राफिक एरा अस्पताल), 18 ईसी रोड कार्यालय (प्रेमसुख अस्पताल), बिंदाल बिजलीघर (सीएमआई अस्पताल) और अजबपुर बिजलीघर (कैलाश अस्पताल)।
  • रुद्रपुर मंडल कार्यालय में मेट्रो अस्पताल, दिल्ली।
  • हल्द्वानी जोन कार्यालय में उजाला सिग्नस अस्पताल, हल्द्वानी।
  • हरिद्वार जोन कार्यालय में मेट्रो अस्पताल, हरिद्वार।

इन शिविरों में जनरल फिजिशियन, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। इसके अलावा बीपी, शुगर और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किए जा रहे हैं।

प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि इन निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस सेवा का लाभ उठाएँ।

Saurabh Negi

Share