यूपीसीएल ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश, 08 मई को हुई आपात बैठक

देश की वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए आज 08 मई 2025 को यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय अधिकारियों से आपात बैठक की। बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता शामिल रहे।
प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्व निभाने के सख्त निर्देश दिए। जिला प्राधिकरणों से समन्वय बनाए रखने और उनके निर्देशों का प्राथमिकता पर पालन करने को कहा गया।
अस्पतालों, रक्षा संस्थानों और अन्य आपात स्थलों की विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसके लिए बैकअप सप्लाई और आवश्यक सामग्री जैसे कंडक्टर, केबल, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर करन माहरा का बयान – देश को वीर जवानों पर गर्व, कांग्रेस ने किया समर्थन
आपातकालीन स्थिति में विद्युत बहाली के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से सतत संपर्क बनाए रखने की भी व्यवस्था की जा रही है।
आईटी टीम को साइबर अटैक से निपटने के लिए SOP तैयार करने और संदिग्ध ईमेल की सूचना तुरंत देने के निर्देश भी दिए गए।
चारधाम यात्रा के मद्देनज़र, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यात्रा मार्गों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।