यूपीसीएल में RT-DAS प्रणाली से उपसंस्थानों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू

यूपीसीएल में RT-DAS प्रणाली से उपसंस्थानों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विद्युत वितरण तंत्र को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने के लिए Real Time Data Acquisition System (RT-DAS) की स्थापना शुरू की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में और प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के मार्गदर्शन में आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेशभर में 215 उपसंस्थानों पर यह प्रणाली लगाई जा रही है। यह व्यवस्था 25,000 से कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में लागू की जा रही है।

अब तक 162 उपसंस्थानों में RT-DAS प्रणाली स्थापित हो चुकी है, जिनमें रानीपोखरी, जौलीग्रांट, नकोट, पंतनगर, गैरसैंण, चोपता, उखीमठ, अस्कोट, अगस्त्यमुनि, रोशनाबाद, लालतप्पड़, सेलाकुई, चिपलघाट, रायवाला और चाकीसैंण जैसे स्थान शामिल हैं। शेष उपसंस्थानों में आगामी महीनों में यह प्रणाली चरणबद्ध रूप से स्थापित की जाएगी। इससे पहले आईपीडीएस योजना के तहत 66 शहरों के 106 उपसंस्थानों में भी यह तकनीक लागू की गई थी, जिससे यूपीसीएल के कुल 268 उपसंस्थान हाईटेक हो चुके हैं। पिछले 2-3 महीनों में विभाग में लगभग 36 उपसंस्थानों को हाईटेक किया है, जबकि दिसंबर 2024 तक 232 उपसंस्थानों हाईटेक हो चुके थे।

से भी पढ़ें – सौर ऊर्जा उत्पादकों से वसूला जा रहा फिक्स चार्ज, उपभोक्ताओं की आपत्ति

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के अनुसार, RT-DAS प्रणाली से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी, जिससे बिजली बाधित होने की स्थिति को कम किया जा सकेगा। ब्रेकर्स की ट्रिपिंग की निगरानी और अनुरक्षण समय पर करने से विद्युत व्यवधान की संभावना भी कम होगी। यह प्रणाली नेशनल पावर पोर्टल से जुड़ी होगी और कॉल सेंटर से इंटीग्रेटेड होने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की सटीक जानकारी मिल सकेगी।

Saurabh Negi

Share