UPCL ने बिजली बिल की किस्त सुविधा बंद की; अब पूरा बिल एकमुश्त जमा करना होगा

UPCL ने बिजली बिल की किस्त सुविधा बंद की; अब पूरा बिल एकमुश्त जमा करना होगा

हल्द्वानी – हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल किस्तों में जमा करने की सुविधा नहीं मिलेगी। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि आंशिक भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह व्यवस्था मार्च तक शहर वितरण प्रभाग में लागू रहेगी।

पहले आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को किस्त में बिल जमा करने की राहत मिलती थी, लेकिन इस बार UPCL ने सख्ती बरतते हुए पूरी राशि एक साथ जमा करने को अनिवार्य कर दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, वित्तीय वर्ष के समापन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कई उपभोक्ता जानबूझकर भुगतान टालते रहते हैं और फिर किस्त की मांग करते हैं, जिससे बकाया बढ़ता जाता है।

शहर वितरण प्रभाग में करीब 50 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 50 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले 350 उपभोक्ताओं पर कुल 4.50 करोड़ रुपये और 50 हजार से कम बकाया वाले लगभग 5 हजार उपभोक्ताओं पर 6 करोड़ रुपये का बकाया है। 50 हजार से अधिक लंबित बकाया वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

पहले उपभोक्ताओं को कम से कम 50 प्रतिशत राशि जमा कर राहत मिल जाती थी, लेकिन अब जनवरी से मार्च तक पूरे बिल का भुगतान करना अनिवार्य होगा। दिसंबर तक 50 प्रतिशत जमा करने की अनुमति बनी रहेगी। नियमों का पालन न करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – सत्याखाल में तेंदुए ने व्यक्ति पर हमला, दूध देने के लिए पौड़ी जाते समय घटना

बुधवार को ग्रामीण प्रभाग की टीम ने टीपीनगर क्षेत्र में बकाया 50 हजार रुपये न भरने पर दो दुकानदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। सहायक अभियंता धीरेन्द्र पंत ने बताया कि बकाया नहीं भरने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेय राशि जनवरी से मार्च के बीच एकमुश्त जमा करनी होगी। यह आदेश जारी कर दिया गया है — प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता, UPCL

Saurabh Negi

Share