UPCL का दावा: तीन वर्षों में ट्रांसफॉर्मर खराबी के मामलों में बड़ी कमी

UPCL का दावा: तीन वर्षों में ट्रांसफॉर्मर खराबी के मामलों में बड़ी कमी

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बताया है कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में ट्रांसफॉर्मर खराब होने की घटनाओं में लगातार कमी आई है। निगम के अनुसार 2022–23 में ट्रांसफॉर्मर क्षति दर 5.75% थी, जो 2024–25 में घटकर 3.91% रह गई। अक्टूबर 2025 तक यह दर और कम होकर 3.01% पर पहुंच गई। UPCL का यह भी दावा है कि पिछले दो वर्षों में एक भी पावर ट्रांसफॉर्मर खराब नहीं हुआ।

UPCL ने कहा कि यह सुधार नई तकनीक, बेहतर निगरानी और समय पर रखरखाव का परिणाम है। SCADA प्रणाली, उच्च गुणवत्ता वाले ट्रांसफॉर्मर और एबी केबल के उपयोग से फॉल्ट कम हुए हैं। निगम का कहना है कि उपभोक्ताओं को अब पहले की तुलना में कम बिजली कटौती, स्थिर वोल्टेज और ट्रिपिंग में कमी का लाभ मिल रहा है। ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में भी बिजली बाधा के मामलों में कमी देखी गई है।

इसे भी पढ़ें – तेंदुए के हमले से इस बार चम्पावत में व्यक्ति की मौत

UPCL के अनुसार 24×7 फॉल्ट-रेस्पॉन्स टीमें, मोबाइल ऐप और कॉल सेंटर उपभोक्ता शिकायतों को तेजी से निपटाने में मदद कर रहे हैं। निगम का कहना है कि बिजली प्रणाली लगातार मजबूत हो रही है और लक्ष्य हर उपभोक्ता को विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराना है।

Saurabh Negi

Share