उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रदेशभर में विद्युत सेवा शिविर लगाएगा यूपीसीएल

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘विकल्प रहित संकल्प’ और ‘सरलीकरण, समाधान व संतुष्टि’ मंत्र को साकार करने के लिए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने प्रदेशभर में बहुउद्देशीय विद्युत सेवा शिविरों की शुरुआत की है। तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन उपखण्ड स्तर पर किया जा रहा है, जहां उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान मिलेगा।
परेड ग्राउंड देहरादून में ‘सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष’ कार्यक्रम के दौरान यूपीसीएल ने ‘अपना सोलर घर’ नाम से स्टॉल लगाकर लोगों को सोलर ऊर्जा और विद्युत योजनाओं की जानकारी दी। यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि शिविरों में नए कनेक्शन, मीटरिंग-बिलिंग, बिजली भार वृद्धि, खराब मीटर बदले जाने समेत अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
प्रबंधन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। स्थानीय समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को शिविरों की तिथि और स्थान की सूचना दी जाएगी। शिविरों में अवर अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक की अनिवार्य उपस्थिति तय की गई है। चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल समेत कई जिलों में शिविरों का आयोजन शुरू हो चुका है।
यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर और सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश भी जारी किए हैं। विभाग का दावा है कि यह पहल उपभोक्ताओं को 24×7 बिजली आपूर्ति और सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है।