उत्तर प्रदेश: UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 75 जिलों में 1331 केंद्रों पर आज आयोजित होगी

उत्तर प्रदेश: UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 75 जिलों में 1331 केंद्रों पर आज आयोजित होगी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 आज प्रदेश के 1331 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पहली बार यह परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में हो रही है। परीक्षा दो सत्रों में होगी—सुबह 9:30 से 11:30 बजे सामान्य अध्ययन और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे सीसैट का पेपर।

इस परीक्षा में 220 पदों के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा इस बार सबसे बड़ी चुनौती है। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को डिजिटल लॉकर वाले बॉक्स में पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पहली बार आयरिश स्कैनिंग का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के बाद प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा। प्रयागराज के 51 केंद्रों पर 21,504 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग या नकल को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुसूचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत दोषियों पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। नकल सामग्री पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।

admin

Share