52 निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू, सीएम ने 15,600 नए आवासों का लोकार्पण किया

52 निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू, सीएम ने 15,600 नए आवासों का लोकार्पण किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की। इसके साथ ही फेरी व्यवसायियों के पंजीकरण के लिए व्यापक अभियान और अंगीकार 2.0 को भी लॉन्च किया।

15,600 नए आवासों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बीएलसी घटक से नव-निर्मित 15,600 आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से शहरी गरीबों को पक्का घर मिलेगा और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 प्रदान किए गए।

  • नगर निगमों में: रुद्रपुर प्रथम, पिथौरागढ़ द्वितीय और कोटद्वार तृतीय।

  • नगर पालिकाओं में: मसूरी प्रथम, डोईवाला द्वितीय और भीमताल तृतीय।

  • नगर पंचायतों में: लालकुआं प्रथम, गुलरभोज द्वितीय और भिकियासैंण तृतीय।

  • छावनी परिषदों में: लैंसडौन प्रथम, रानीखेत द्वितीय और रुड़की तृतीय स्थान पर रहे।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 244 नए वाहन

मुख्यमंत्री ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित 244 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहरी निकायों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवास की दिशा में ठोस सुधार होंगे और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

योजनाओं से स्वास्थ्य और स्वच्छता सेवाओं में सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से नगर निकायों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा, शहरी गरीबों को आवास मिलेगा और फेरी व्यवसायियों को संगठित कर उन्हें आजीविका से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देशभर के शहरों और कस्बों में स्वच्छता की नई संस्कृति विकसित हुई है।

युवाओं पर बोले मुख्यमंत्री: “सिर झुका सकता हूं, खुद को मिटा सकता हूं”

मुख्यमंत्री धामी ने नकल प्रकरण पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि सरकार ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया और पूरी परीक्षा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा,

“हमारे युवाओं की परेशानियों को देखकर और अराजक तत्वों के षड्यंत्र को विफल करने के लिए मैंने स्वयं युवाओं से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि सीबीआई जांच कराई जाएगी।
कुछ लोग कहते हैं कि हम झुक गए, ऐसे सभी लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि युवाओं के हितों की रक्षा के लिए मैं सिर झुका भी सकता हूं और स्वयं को मिटा भी सकता हूं।”

Saurabh Negi

Share