उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए पत्रकार, डीएम से मिले
सहारनपुर। पत्रकार को साजिश के तहत मुकदमेबाजी में फंसाए जाने का आरोप लगा है। इसे पत्रकार उत्पीड़न का मामला बताते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने लेबर काॅलोनी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, डीएम से मिलकर स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया है कि, यदि जल्द से जल्द मुकदमा वापिस नहीं हुआ तो जनपद के 400 पत्रकार मिलकर धरना देंगे और भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने दर्जनों पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय व एसपी सिटी विनीत भटनागर से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष सहित सभी पत्रकारों ने एक स्वर से कहा कि पूरा मामला प्रायोजित है और इसकी निष्पक्षता के साथ राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए।
पत्रकार को जेल भेजने के पीछे चौकी प्रभारी की तानाशाही और सुनियोजित साजिश को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि, दरअसल, लेबर काॅलोनी चौकी पर महिलाओं के धरने की खबर चलाना पत्रकार को महंगा पड़ा है। इस कार्रवाई के बहाने चौकी इंचार्ज ने अपने खिलाफ चली खबर का पत्रकार से बदला लिया है।
डीएम व एसपी सिटी ने आश्वस्त किया है कि, वे मामले की निष्पक्ष और सघन जांच कराएंगे।
इस मौके पर अमित विश्वकर्मा, अनीस सिद्दीकी, मनोज कश्यप, नवाजिश खान, रविश अहमद, विनोद कश्यप, सुभाष कश्यप, सुशील कपिल, नफीस-उर-रहमान, जैद खान, जोगेंद्र कल्याण, संकल्प नेब व इश्म सिंह, विकास सहाय, विपिन चैधरी, तीर्थ, शहनवाज, आशु मलिक, सुभाष कुमार, बादशाह खान, नीलम सैनी, वेदप्रकाश पाण्डेय, रमन गुप्ता, प्रकाश पांडेय, सुधीर गुम्बर, विपिन बजाज, मोहित जसवाल, गौरव बजाज, अवनीश कुमार, शकील अहमद, शारिक, विनय जैन, युवराज जैन, अंकुर सैनी, अंकुर गर्ग, जितेंद्र कश्यप और धर्मेंद्र अनमोल सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता