उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हुआ – सर्वप्रथम पुलवामा में हुए शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हुआ – सर्वप्रथम पुलवामा में हुए शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून–उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश के पत्रकारों मीडिया कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और उनका समाधान कराने हेतु संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि समाचार पत्रों में मणिसाणा आयोग की सिफारिशें लागू कराने हेतु आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए सरकार और समाचार पत्रों के मालिकों पर दबाव बनाया जाएगा । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार महासंघ के संरक्षक श्री भुवन चंद जोशी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व महासंघ के संरक्षक मदन उपाध्याय ने की उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का सम्मेलन यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल हाई एलीवेशन में आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए सम्मेलन में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने महासंघ के गठन के उद्देश्य एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महासंघ पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जोरदार प्रयास करेगा। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश महामंत्री संजय रावत ने महासंघ के कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों के साथ शुरू से ही अन्याय हो रहा है और उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। महासंघ अपने स्तर से पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव को मुखर होकर उठाएगा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक वर्मा ने कहा कि समाज के समाचार पत्रों की विज्ञापन सूचीबद्धता और पत्रकार मान्यता के लिए समितियों की बैठक होनी चाहिए। सम्मेलन का संचालन करते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष सुशील चमोली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के समय से ही पत्रकारों की विभिन्न समस्याएं बरकरार है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकारें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर निर्णय लेती रहती हैं लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पहरेदारो के प्रति हमेशा उपेक्षित रवैया अपनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अब महासंघ इस उपेक्षित रवैये के खिलाफ पत्रकारों को लामबंद करेगा। जिलामहामंत्री राजीव मैथ्यू ने कहा कि राज्य सरकार से पत्रकार आवासीय कॉलोनी बनाने की अपनी घोषणा पर जल्द से जल्द अमल करने की मांग उठाई जाएगी। सम्मेलन में हल्द्वानी जिले के अध्यक्ष राजीव सरकार, जिला महामंत्री गुरमीत सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय ,प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसांई , प्रचार मंत्री श्री जीतेंद्र नरूला ,प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, संगठन मंत्री राजीव शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य नरेश रोहिला, राकेश कुमार भट्ट, श्री राकेश शर्मा , पंकज भंडारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए सम्मेलन में कुलदीप सिंह रौतेला, विक्रम सिंह रौथाण ,हेमेंद्र मलिक, डा.दिनेश उपमन्यु , विजेंद्र सेमवाल ,राजेश शर्मा, मुकेश मित्तल, गुमान सिंह ,श्रीमती पुष्पा गुसांई, भरत सिंह नेगी, अनिल कुमर संगारी, दीवान सिंह राणा, रंजीत रावत ,सतपाल सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत ,अरुण आसमण्ड, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, पूनम सिंह ,संजय भारद्वाज, श्रीमती इंद्रेश्वरी ममगाईं, हरीश भट्ट, जितेंद्र राजौरी, सुधीर बडोला, वीरेंद्र दत्त गैरोला, राकेश शर्मा जी, राकेश कुमार भट्ट ,संजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Share