यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया
लखनऊ, बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया है। वह 98 वर्ष के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार के निधन के समाचार से उत्तर प्रदेश में उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों के साथ हस्तियों ने भी इंटरनेट मीडिया पर दिलीप के निधन पर शोक जताया है।
दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाले भारतीय अभिनेता के तौर पर दर्ज है। दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा जगत के ट्रेजडी किंग और पहले खान सुपरस्टार के रूप में पहचाने जाते हैं। 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। वह अपने समय में रोमांस के बादशाह थे। वह 1998 में फिल्म ‘किला’ में आखिरी बार दिखे थे।
फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘ट्रेजडी किंग के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सदैव उन्हें याद रखा जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवारजन को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुगल-ए-आजम’ का बगावती अंदाज… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब।’
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो और उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘भारतीय फिल्म जगत बाॅलीवुड की प्रसिद्ध व जानी-मानी हस्ती दिलीप कुमार के आज निधन की खबर अति-दुःखद है। अपनी अदाकारी से फिल्मजगत में अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी फिल्में हमेशा यादगार रहेंगी।’