उत्तराखंड में 7000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 20 मई से मिलेंगे नियुक्ति पत्र

देहरादून, 9 मई: उत्तराखंड सरकार 20 मई से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र देने जा रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने लगभग सभी जिलों की अनंतिम सूची जारी कर दी है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अंतिम सूची जल्द जारी करने और आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों की सूची जारी हो चुकी है और हरिद्वार की सूची भी इसी सप्ताह जारी होगी।
रेखा आर्या ने बताया कि नियुक्ति पत्र जिलावार कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा शुभ जीवन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसे जल्द कैबिनेट से पारित कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में संशोधन कर एकल महिलाओं को ₹1.5 लाख तक की सब्सिडी देने का प्रस्ताव भी रखा गया। साथ ही महिला कल्याण कोष योजना के तहत आपदा या संकट की स्थिति में महिलाओं और बच्चों को ₹5000 से ₹25000 की तत्काल सहायता देने की व्यवस्था की जाएगी।
नंदा गौरा योजना में बदलाव करते हुए अब ग्रेजुएशन या स्किल कोर्स पूरा करने पर भी पात्र बालिकाओं को ₹51000 की राशि दी जाएगी। बैठक में सचिव चंद्रेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।