उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में नए डीएम नियुक्त

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में नए डीएम नियुक्त

देहरादून, 10 अक्टूबर – उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य में कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदले गए हैं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।

नई नियुक्तियों के तहत आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं आईएएस गौरव कुमार को जिलाधिकारी चमोली, आईएएस अंशुल सिंह को अल्मोड़ा, आईएएस आकांक्षा को बागेश्वर, और आईएएस आशीष कुमार भटगाई को पिथौरागढ़ का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज के पद पर तैनात किया गया है। फेरबदल की इस सूची में कई पीसीएस अफसरों के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। शासन ने इसे प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और त्योहारी सीजन से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने की दृष्टि से आवश्यक बताया है।

यह फेरबदल राज्य में लंबित कई तबादलों की प्रक्रिया का हिस्सा है। शासन ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

Saurabh Negi

Share