भराड़ीसैण में कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से गैरसैंण के भराड़ीसैण में शुरू होने जा रहा है। सत्र की तैयारियों का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैण पहुंचे। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया।
सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान प्रदेश में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सड़क मार्ग से गैरसैंण तक सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की आवाजाही चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सचिवालय से अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें रविवार और सोमवार से गैरसैंण के लिए रवाना हो चुकी हैं। सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम पहले ही भराड़ीसैण पहुंच गई है, जबकि दूसरी टीम रविवार को रवाना हुई।
इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे धंसा, धाम व तीन गांवों का संपर्क कटा
प्रदेश की राजनीति के लिहाज से यह सत्र अहम माना जा रहा है। सरकार जहां अपनी उपलब्धियां गिनाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।