राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड एथलीटों का शानदार प्रदर्शन, पीटी ऊषा पहुंचीं देहरादून

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के एथलीटों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार पदक तालिका के टॉप-10 में जगह बना ली है। शनिवार को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा जिम्नास्टिक कोर्ट पहुंचीं।
शुक्रवार का दिन भी उत्तराखंड के लिए खास रहा। नेटबाल लीग मुकाबलों में राज्य की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड ने कर्नाटक को 52-41 से हराया। नेटबाल एसोसिएशन के सचिव व टीम के कप्तान सुरेंद्र कुमाई ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड की टीम ने बेंगलुरु में हुई सीनियर नेशनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इस बार स्वर्ण पदक की उम्मीद में टीम मैदान में उतरी है और शुरुआती जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है।