नेशनल गेम्स: उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, टीमें फाइनल में

नेशनल गेम्स: उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, टीमें फाइनल में

नेशनल गेम्स 2024 में उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जहां राज्य की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में 3-1 की जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। अब शनिवार को स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले होंगे।

शुक्रवार को हुए मुकाबलों में पुरुष टीम ने राजस्थान को 3-1 से हराया, जबकि सुबह महिला टीम ने असम को 3-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कर्नाटक से होगा, जिससे पहले दौर में उत्तराखंड ने जीत दर्ज की थी, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं, महिला टीम का सामना हरियाणा से होगा।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और खिलाड़ी फाइनल में जीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उत्तराखंड की पुरुष टीम में चिराग सेन, चयनित जोशी, ध्रुव नेगी, शाशांक छेत्री जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जबकि महिला टीम में अदिति भट्ट, गायत्री रावत, मंशा रावत और ए. मनराल ने शानदार प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबले शनिवार सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे, जहां उत्तराखंड की नजरें स्वर्ण पदक पर रहेंगी।

admin

Share