SIR में बीएलओ की मदद को बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप बनाने के आदेश

SIR में बीएलओ की मदद को बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप बनाने के आदेश

उत्तराखंड में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान अब बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (BAG) भी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ काम करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 10 दिसंबर तक हर मतदान केंद्र पर BAG का गठन सुनिश्चित किया जाए।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, BAG का उद्देश्य पुनरीक्षण कार्य को तेज और सुगम बनाना है। मतदान केंद्र के BLO सुपरवाइज़र समूह के अध्यक्ष होंगे, जबकि BLO सदस्य सचिव की भूमिका निभाएंगे। अन्य सदस्यों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, क्षेत्र के वीडीओ, मनरेगा कर्मचारी या उपलब्ध सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी समूह का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढ़ें – पीसीएस: यूकेपीएससी ने प्री परीक्षा की गलती मुख्य परीक्षा में भी दोहराई, संशोधित परिणाम जारी; 19 नाम हटाए

ये सदस्य पुनरीक्षण अवधि में स्वैच्छिक रूप से BLO के साथ कार्य करेंगे। BAG उन मतदाताओं की स्थिति पता करने में सहायता करेगा जिनके सत्यापन फार्म वापस नहीं आए हैं। इसके लिए समूह आसपास के निवासियों से जानकारी जुटाकर कारण पता लगाएगा—जैसे पलायन, मृत्यु, नाम दोहराव या अनुपस्थिति। BAG ऐसे वोटरों की सूची तैयार करेगा, जिससे BLO को पुनरीक्षण प्रक्रिया अधिक प्रभावी तरीक़े से पूरी करने में मदद मिलेगी।

Saurabh Negi

Share