उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024: 10वीं और 12वीं की तिथियां घोषित, 21 फरवरी से शुरू

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024: 10वीं और 12वीं की तिथियां घोषित, 21 फरवरी से शुरू

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2024 तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होंगी।

शनिवार को परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक में, सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षता में, परीक्षा समिति ने यह जानकारी दी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 1245 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं।

इस बार कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल में 1,13,690 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। छात्रों की सुगमता और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

admin

Share