उत्तराखंड बोर्ड में फेल छात्रों को राहत, पास होने के लिए मिलेंगे तीन मौके

उत्तराखंड बोर्ड में फेल छात्रों को राहत, पास होने के लिए मिलेंगे तीन मौके

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी गई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से अब इन विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे।

इस वर्ष हाईस्कूल में करीब 10 हजार और इंटरमीडिएट में लगभग 18 हजार छात्र फेल हुए हैं। परिषद के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने बताया कि हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को यह सुविधा मिलेगी। पहली परीक्षा जुलाई 2025 में कराई जाएगी, दूसरी मुख्य परीक्षा 2026 में और तीसरा मौका इसके बाद दिया जाएगा।

छात्र अंक सुधार के लिए भी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा फॉर्म इसी महीने भरे जाएंगे, जिससे छात्रों को समय पर तैयारी करने का मौका मिल सके।

admin

Share