उत्तराखंड बोर्ड में बड़ा बदलाव: अब 20% प्रश्न होंगे HOTS पैटर्न पर, विश्लेषणात्मक क्षमता की होगी जांच

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करने जा रही है। कक्षा 10 और 12 की सभी विषयों की प्रश्नपत्र संरचना में अब 20% प्रश्न उच्च स्तरीय चिंतन कौशल (HOTS) के आधार पर शामिल किए जाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों की विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता का मूल्यांकन करना है, ताकि रटने की प्रवृत्ति कम हो और वास्तविक समझ को महत्व मिले। नए प्रारूप के तहत परीक्षकों को यह आकलन करने में आसानी होगी कि छात्र ने विषय को समझा है या केवल याद किया है।
क्या हैं HOTS प्रश्न?
HOTS यानी Higher-Order Thinking Skills ऐसे प्रश्न होते हैं जो छात्र की विश्लेषण, मूल्यांकन और सृजनात्मक क्षमता की जांच करते हैं। ये प्रश्न ज्ञान के प्रयोग, व्याख्या, तुलना, निष्कर्ष निकालने और समस्या समाधान पर आधारित होते हैं। ऐसे प्रश्न वास्तविक जीवन स्थितियों में ज्ञान लागू करने की क्षमता विकसित करते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं में भी होगा लाभ
बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि HOTS प्रश्नों की शुरुआत से छात्रों की अवधारणात्मक समझ मजबूत होगी और समस्या समाधान कौशल विकसित होगा। यह बदलाव आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा में छात्रों को बढ़त दे सकता है।
उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर दोनों स्तरों के प्रश्नपत्रों में 20% HOTS प्रश्न शामिल किए जाएंगे और इसके लिए परीक्षा पैटर्न में संशोधन की प्रक्रिया जारी है।




