₹50,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, विजिलेंस की कार्रवाई

बागेश्वर, 25 मई 2025 — उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त कर्नल) को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उपनल कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता, एक सेवानिवृत्त सैनिक, ने बताया कि वह उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत हैं और उनका 11 माह का अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) होता है। इस अनुबंध को आगे बढ़ाने के एवज में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबोध शुक्ला ने ₹50,000 रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई थी।
शिकायत की जांच पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद उन्होंने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और टीम के साथ शनिवार, 24 मई को बागेश्वर स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में दबिश दी। आरोपी अधिकारी को ₹50,000 की रिश्वत लेते ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार अधिकारी सूबोध शुक्ला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के ग्राम रामपुर, पोस्ट बिरसिंघपुर, पाली के मूल निवासी हैं। वे वर्तमान में बागेश्वर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात थे।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पिछले तीन वर्षों में विजिलेंस द्वारा 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह कार्रवाई राज्य सरकार की सख्त नीति और धरातल पर हो रहे वास्तविक प्रयासों को दर्शाती है।
शिकायत ऐसे करें
यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आपसे काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर सतर्कता अधिष्ठान को सूचना देकर गोपनीय रूप से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।