उत्तराखंड में BRP-CRP के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जिलेवार मेरिट के आधार पर होगा चयन

उत्तराखंड में BRP-CRP के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जिलेवार मेरिट के आधार पर होगा चयन

उत्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (CRP) के रिक्त 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन जिलेवार मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल को एक सप्ताह के लिए पुनः खोल दिया गया है, ताकि अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव से जुड़ी जानकारी अपडेट कर सकें।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह भर्ती काफी समय से लंबित थी। कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग से पत्राचार के बाद शासनादेश में आंशिक संशोधन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को फिर से प्रारंभ किया गया है। प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि पोर्टल को 15 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए खोलने का अनुरोध किया गया है, ताकि छूटी हुई जानकारी को अभ्यर्थी अपडेट कर सकें। भर्ती प्रक्रिया को अगले दो सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

Saurabh Negi

Share