उत्तराखंड बजट 2025: फरवरी के दूसरे पखवाड़े में पेश कर सकती है धामी सरकार

उत्तराखंड बजट 2025: फरवरी के दूसरे पखवाड़े में पेश कर सकती है धामी सरकार

धामी सरकार फरवरी के दूसरे पखवाड़े में राज्य का बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी दी कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और इन पर विचार-विमर्श जारी है। केंद्र सरकार के 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद राज्य बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मौजूदा बजट की प्रगति
सचिव ने बताया कि मौजूदा बजट के तहत अब तक 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें 6,000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय शामिल है। यह पिछले वर्ष की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। अंतिम तिमाही में खर्च और बढ़ने की संभावना है।

बजट की तैयारी और केंद्र से उम्मीदें
राज्य सरकार केंद्र के बजट से मिलने वाले संकेतों के आधार पर अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देगी। सचिव ने कहा कि जीएसटी, वैट, और खनन में अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया गया है। हालांकि, वन विभाग, यूपीसीएल और अन्य निगमों से अपेक्षित राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है।

admin

Share