देहरादून में 18 से 24 फरवरी तक होगा बजट सत्र, होगा जनहितकारी; वित्त मंत्री

देहरादून में 18 से 24 फरवरी तक होगा बजट सत्र, होगा जनहितकारी; वित्त मंत्री

उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होगा। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों, जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि इन सुझावों को बजट में शामिल किया गया है और इसे जनहित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश को अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करना है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्यभर से लगभग 200 से अधिक हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग, खासकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को साकार करेगा।

admin

Share