बजट सत्र: विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, इन मुद्दों पर होगा हमला

बजट सत्र: विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, इन मुद्दों पर होगा हमला

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए दबाव बनाएगा और सशक्त भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, आपदा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। सोमवार को हाथीबड़कला स्थित शासकीय आवास में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस विधायकों ने सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। आर्य ने कहा कि कांग्रेस सत्र की अवधि कम करने का कड़ा विरोध करेगी और कम से कम 15 दिन का सत्र चलाने की मांग करेगी। इसके लिए कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगी।

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि अन्य राज्यों में बजट सत्र तीन से चार सप्ताह तक चलता है, लेकिन उत्तराखंड में इसे मात्र तीन से चार दिन तक सीमित किया जाता है। उन्होंने सरकार पर जनता के मुद्दों से भागने का आरोप लगाया। बैठक में विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी, ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, लखपत बुटोला समेत अन्य विधायक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें – पटवारी राज अब भी जारी, आयोग ने सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस के हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष द्वारा गैरसैंण और अन्य जनहित के मुद्दों को उठाने से परेशान है। उन्होंने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार को गैरसैंण में सत्र कराने में ठंड लगती है, इसलिए अधिकारियों को विधानसभा के एसी बंद करने का निर्देश दिया गया है, और वित्त मंत्री को कंबल ओढ़कर बजट पेश करने के लिए कहा गया है।

Saurabh Negi

Share