बजट सत्र के बीच कैबिनेट बैठक आज, भू-कानून में संशोधन प्रस्ताव आने की उम्मीद

बजट सत्र के बीच कैबिनेट बैठक आज, भू-कानून में संशोधन प्रस्ताव आने की उम्मीद

उत्तराखंड में बजट सत्र के दुसरे दिन के दौरान आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में भू-कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।

राज्य सरकार भू-कानून को और सख्त बनाने के प्रयास में है। इसी के तहत इस विधानसभा सत्र में संशोधित भू-कानून विधेयक पेश किया जा सकता है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव के अलावा अन्य महत्वपूर्ण रिपोर्ट भी सदन में पेश करने पर चर्चा हो सकती है।

Saurabh Negi

Share