उत्तराखंड को केंद्र से मिली 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली
देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को शीतकाल के लिए केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट बिजली आवंटित की है। इस अतिरिक्त बिजली से राज्य को सर्दियों में बिजली की कमी से राहत मिलेगी। शीतकाल के दौरान बर्फबारी और अन्य प्राकृतिक कारणों से जल विद्युत परियोजनाओं का उत्पादन घट जाता है, जिससे बिजली सप्लाई पर असर पड़ता है। इस नई बिजली आवंटन से अब राज्य में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उत्तराखंड के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त बिजली की मांग की थी, जिसके बाद यह आवंटन किया गया। इससे पहले 26 सितंबर को केंद्र ने 300 मेगावाट बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए आवंटित की थी, और अब 180 मेगावाट की और वृद्धि कर इसे 480 मेगावाट तक बढ़ा दिया गया है। यह बिजली आवंटन 30 जून 2025 तक जारी रहेगा। यह बिजली राज्य के लोगों को शीतकाल में भी निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायक होगी।