चारधाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में सतर्कता बढ़ी, धार्मिक स्थलों पर तैनात होंगे अतिरिक्त सुरक्षाबल

चारधाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में सतर्कता बढ़ी, धार्मिक स्थलों पर तैनात होंगे अतिरिक्त सुरक्षाबल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सरकार ने चारधाम यात्रा सहित राज्य के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डर क्षेत्रों में रातभर चेकिंग के बाद दिन में भी तलाशी अभियान जारी है।

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग को हर छोटी-बड़ी सूचना पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ देहरादून, मसूरी, नैनीताल और टिहरी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और अन्य राज्यों से सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा रहा है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से आने वाली किसी भी जानकारी को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई के लिए टीमों को निर्देशित किया गया है।

admin

Share