चारधाम यात्रा 2025: इस समय खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

चारधाम यात्रा 2025: इस समय खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

देहरादून/उत्तरकाशी – उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के तहत श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:30 बजे खुलेंगे। नव संवत्सर पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति ने कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा की। परंपरा के अनुसार, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद यह निर्णय लिया गया।

यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुलेंगे
अक्षय तृतीया के दिन ही श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने के समय पूर्वाह्न 11:55 बजे रहेगा।

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथियां पहले ही घोषित
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है, और यात्रा तैयारियों को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

Saurabh Negi

Share