उत्तराखंड में विमानन सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर उत्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विस्तार और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे लंबाई बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 524.78 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने एयरपोर्ट का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और रात्रिकालीन उड़ानों की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग रखी गई।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से दिल्ली, धारचूला और मुनस्यारी के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया। साथ ही देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर एयरपोर्ट्स पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ स्टॉल शुरू करने और देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर व नागपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।
इसे भी पढ़ें = सैनिक धाम का निर्माण जून तक पूरा करने के दिए निर्देश: गणेश जोशी
मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों पर सेवा संचालन की दिशा में कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।