उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद्गीता, हर जिले में बनेंगे आवासीय हॉस्टल: सीएम धामी

उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद्गीता, हर जिले में बनेंगे आवासीय हॉस्टल: सीएम धामी

देहरादून, 6 मई 2025 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पाठ्यचर्या में श्रीमद्भगवद्गीता का अध्ययन कराया जाए और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के लिए अगले दस वर्षों का स्पष्ट कार्ययोजना तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि बरसात शुरू होने से पहले सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जाए, जिसमें स्कूल तक पहुंचने के रास्ते, पुलों की स्थिति और मूलभूत सुविधाएं देखी जाएं। उन्होंने 559 क्लस्टर विद्यालयों के तहत पहले चरण में हर जनपद में एक-एक आवासीय हॉस्टल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा और बच्चों की परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल बच्चों को समय पर पाठ्यपुस्तकें मिलें, इसके लिए पूरी व्यवस्था पारदर्शी हो। उन्होंने शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता लाने और एनसीसी व एनएसएस को चरणबद्ध रूप से बढ़ावा देने पर भी बल दिया।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा में सुधार के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से औद्योगिक संस्थानों से सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों की मरम्मत में तेजी लाने और बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में तेजी लाने के साथ, उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा, पर्यावरण, सांस्कृतिक विरासत, लोककथाएं, संगीत और कला जैसे विषयों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share