उत्तराखंड में सस्ती होगी सीएनजी और पीएनजी, सरकार ने घटाया वैट

प्रदेश सरकार ने पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पर वैट दर घटा दी है। इससे राज्य में इन दोनों गैसों की कीमतों में कमी आएगी। वर्तमान में इन पर 20 प्रतिशत वैट लागू था, जिसे अब सीएनजी के लिए 10 प्रतिशत और पीएनजी के लिए 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
उत्तराखंड में सीएनजी और पीएनजी पर ज्यादा टैक्स होने के कारण पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तुलना में यह महंगी थी। उत्तर प्रदेश में पीएनजी पर 10 प्रतिशत और सीएनजी पर 12.50 प्रतिशत, जबकि हिमाचल प्रदेश में पीएनजी पर 4 प्रतिशत और सीएनजी पर 13.75 प्रतिशत वैट लिया जाता है। अधिक टैक्स के कारण वाहन चालक उत्तराखंड की बजाय पड़ोसी राज्यों से सीएनजी भरवाने को प्राथमिकता देते थे, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।
इस नुकसान को कम करने और प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी की उपलब्धता को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने वैट घटाने का फैसला किया है। अब नई दरें लागू होने से राज्य में सीएनजी और पीएनजी पहले की तुलना में सस्ती हो जाएंगी, जिससे वाहन चालकों और आम जनता को राहत मिलेगी।