उत्तराखंड कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा जल्द, पर्यवेक्षकों ने सौंपी रिपोर्ट

देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की घोषणा अब जल्द की जाएगी। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से नियुक्त 28 पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को सौंप दी है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं संगठन सृजन अभियान के प्रदेश समन्वय समिति सदस्य विजय सारस्वत ने बताया कि पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने जिलों में ब्लॉक, जिला और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों से फीडबैक लिया है। उसी आधार पर जिलाध्यक्षों के नाम तय किए जाएंगे।
सारस्वत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेरणा से चल रहे इस अभियान से संगठन में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को स्थान और सम्मान मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रक्रिया 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को भी मजबूती प्रदान करेगी।
अब पार्टी हाईकमान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के 28 संगठनात्मक जिलों और महानगरों के अध्यक्षों की घोषणा शीघ्र करेगी।