उत्तराखंड में धर्मान्तरण मामले का हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा कनेक्शन, मुख्य आरोपी अयान जावेद रांची जेल में

उत्तराखंड में धर्मान्तरण मामले का हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा कनेक्शन, मुख्य आरोपी अयान जावेद रांची जेल में

देहरादून – उत्तराखंड में हिंदू युवतियों के धर्मान्तरण मामले में आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर का सीधा संबंध उजागर हुआ है। जांच में सामने आया कि धनबाद (झारखंड) निवासी अयान जावेद, जो इस संगठन से जुड़ा हुआ है, ने रानीपोखरी की एक युवती को धर्म परिवर्तन कराने और घर छोड़ने के लिए उकसाया था।

ayaan Javedअयान जावेद को पहले झारखंड एटीएस ने अवैध हथियारों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया था और वह इस समय रांची जेल में बंद है। दून पुलिस को यह लिंक तब मिला जब रानीपोखरी निवासी पीड़िता की काउंसलिंग के दौरान उसने आरोपी का नाम और भूमिका बताई। पीड़िता के अनुसार, जावेद ने उसे मोबाइल फोन और सिम उपलब्ध कराए, और अन्य आरोपितों के साथ मिलकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस ने रानीपोखरी और प्रेमनगर थानों में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अंतर्गत दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मामलों की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

इस बीच, जब पुलिस टीम जावेद की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पहुंची तो वहां पता चला कि अयान जावेद और उसकी पत्नी शबनम प्रवीन आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर से सक्रिय रूप से जुड़े हैं। झारखंड एटीएस के अनुसार, यह दंपति इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से युवाओं को गुमराह कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता था।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में रोडवेज बस भूस्खलन जोन में फिसली, बड़ा हादसा टला

अधिकारियों के मुताबिक, जावेद और उसके साथियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। ये लोग देशविरोधी विचारधारा फैलाने के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में युवाओं को अपनी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों की पड़ताल में जुटी है।

Saurabh Negi

Share